बुधवार, 18 मार्च 2015

ग़ज़ल : सदा पर्वत से ऊँचा हौसला रखना

बह्र : १२२२ १२२२ १२२२

पड़े चंदन के तरु पर घोसला रखना
तो जड़ के पास भूरा नेवला रखना

न जिससे प्रेम हो तुमको, सदा उससे
जरा सा ही सही पर फासला रखना

बचा लाया वतन को रंगभेदों से
ख़ुदा अपना हमेशा साँवला रखना

नचाना विश्व हो गर ताल पर इनकी
विचारों को हमेशा खोखला रखना

अगर पर्वत पे चढ़ना चाहते हो तुम
सदा पर्वत से ऊँचा हौसला रखना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जो मन में आ रहा है कह डालिए।