रविवार, 8 मई 2011

मातृ-दिवस पर एक ग़ज़ल

आज मातृ-दिवस है, तो इस अवसर पर प्रस्तुत है एक ग़ज़ल

ठंढे बादल सी ममता, कब बरसात नहीं होती?
माँ का दिल ऐसी धरती, जिस पर रात नहीं होती ॥१॥

छप्पन भोगों से लगते, सूखी रोटी, तेल, नमक
दूजा अमृत भी धर दे, माँ सी बात नहीं होती ॥२॥

दानव से जब जब हारे, इंसाँ बन ईश्वर जन्मे
पा ली माँ की पाक दुआ, जिससे मात नहीं होती ॥३॥

हम इंसानों ने माँ को, कितना कष्ट दिया लेकिन
शैताँ कोशिश कर हारा, माँ पर घात नहीं होती ॥४॥

नाम पिता दे, शौहर दे, लेकिन फूल, दुआ, बारिश,
शीतल झोंका, छाया, माँ, इनकी जात नहीं होती ॥५॥

7 टिप्‍पणियां:

  1. मत्रिदिवास कि बहुत -बहुत शुभकामनायें धर्मेन्द्र जी....
    सच कहा आपने माँ कि दुआओं के आगे कोई नहीं नहीं आता दुनिया कि किसी भी सख्ती से माँ कि ममता भारी है!

    जवाब देंहटाएं
  2. विवेक जी, रश्मि जी, संगीता जी एवं आनंद जी, आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. मातृ-दिवस पर एक ग़ज़ल
    आज मातृ-दिवस है, तो इस अवसर पर प्रस्तुत है एक ग़ज़ल

    ठंढे बादल सी ममता, कब बरसात नहीं होती?
    माँ का दिल ऐसी धरती, जिस पर रात नहीं होती ॥१॥

    छप्पन भोगों से लगते, सूखी रोटी, तेल, नमक
    दूजा अमृत भी धर दे, माँ सी बात नहीं होती ॥२॥

    दानव से जब जब हारे, इंसाँ बन ईश्वर जन्मे
    पा ली माँ की पाक दुआ, जिससे मात नहीं होती ॥३॥

    हम इंसानों ने माँ को, कितना कष्ट दिया लेकिन
    शैताँ कोशिश कर हारा, माँ पर घात नहीं होती ॥४॥

    नाम पिता दे, शौहर दे, लेकिन फूल, दुआ, बारिश,
    शीतल झोंका, छाया, माँ, इनकी जात नहीं होती ॥५॥

    i love u mom

    जवाब देंहटाएं
  4. मा तुम बिन उदास है मेरी श्याम और सुबहा, ढूँढूं तुम्हे, कहा खो गये हो तुम कहा, प्यार से मेरा नाम बुलाना याद रहे गा, वोह हर वक़्त मुझे बालों में सहलाना मुझे याद रहे गा, दिल में कुछ अजीब सी तढ़प है, रेह रेह कर तेरा प्यार याद आ रहा है, कहा गये तुम, कहा हो कुछ मालूम नही है, हम से सब नाते रिश्ते त़ोड कर कहा गये हो मा, वक़्त की आंधी ने तुम्हे एसा जलाया, तुमहरा कुछ निशान बाकी ना रहा, तुमहरा प्यार ज़िंदगी भार याद रहे गा, एसा प्यार कहीं पा ना पाएँ गी, एसा प्यार एसी ममता मा ही दे सकती है, जब मा नही तो मा का दीदार कहा से, बस सुनेहरी यादें ही तुम्हारी, मेरी यादें बन गयी, मा याद है, तुमहरा मुझे नर्गिस का पोधा देना, वोह आज भी खिला करता है, हमारे आंगण में, बहुत सुन्दर सजीले गुलाबी फूल खिल कर, हवा से बातें किया करतें है, मा वो खिले फूल मुझे तुम्हारी याद दिलाते है, लगता है, मेरी मा कहीं फूलों में मुस्कुरा रही है, गुलशन को अपनी सुगंध से मेहका रही है.

    i love u mom i love u mom i rely rely miss u mom

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।