मंगलवार, 30 अगस्त 2016

ग़ज़ल : ऐसा फल अच्छा होता है

बह्र : २२ २२ २२ २२

सब खाते हैं इक बोता है
ऐसा फल अच्छा होता है

पूँजीपतियों के पापों को
कोई तो छुपकर धोता है

इक दुनिया अलग दिखी उसको
जिसने भी मारा गोता है

हर खेत सुनहरे सपनों का
झूठे वादों ने जोता है

महसूस करे जो जितना, वो,
उतना ही ज़्यादा रोता है

मेरे दिल का बच्चा जाकर
यादों की छत पर सोता है

भक्तों के तर्कों से ‘सज्जन’
सच्चा तो केवल तोता है

2 टिप्‍पणियां:

जो मन में आ रहा है कह डालिए।